जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा,पोंलिंग पार्टिया हुई रवाना
निकाय चुनाव के लिए मतदान आज,सभी तैयारियां पूर्ण
हरिद्वार। नगर निकाय के तहत हो रहे चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गयी है। जनपद में दो नगर निगम,तीन नगर पालिका तथा 9 नगर पंचायत के लिए गुरूवार को मतदान होंगे। इसके लिए जनपद आंकड़ों के अनुसार कुल 205मतदान केन्द्र है,जिसमें से 623मतदेय स्थल हैं जबकि 69 अतिसंवेदनशील एवं 72संवेदनशील पोलिंग बूथ चिन्हित किए गए हैं। जनपद को चुनाव के दृष्टिगत 03 सुपर जोन,19 जोन व 49सेक्टरों में विभाजित किया गया है।बुधवार को जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मतदान से पूर्व रवाना होने वाले पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।बुधवार को जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार,बीएसएम कॉलेज रुड़की,तहसील लक्सर,इंटर कॉलेज भगवानपुर पहुॅचकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा रवाना हो रही पोलिंग पार्टियों से संवाद किया। जिलाधिकारी ने मतदान पार्टियों को पूरी निष्ठा,ईमानदारी वा पारदर्शिता से कुशलता पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने को कहा।उन्होंने मतदान पार्टियों को निर्देश दिये कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है,तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए नियमानुसार समाधान किया जाये। समस्या समाधान में अपने विवेक के स्थान पर आयोग के दिशा-निर्देशानुसार ही किया जाये। जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया जाये तथा निगरानी हेतु कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया जाये।नगर निगम हरिद्वार में मतदान हेतु 193 मतदान पार्टियों, नगर निगम रूड़की की 161मतदान पार्टियों,नगर पालिका परिषद मंगलौर की 43मतदान पार्टियां,नगरपालिका परिषद लक्सर की 24मतदान पार्टियां,नगर पालिका परिशद शिवालिकनगर की 40मतदान पार्टियों,नगर पंचायत लंढौरा की 16,नगर पंचायत झबरेड़ा की 11,नगर पंचायत भगवानपुर की 18,नगर पंचायत पिरान कलियर की 20,नगर पंचायत ढण्डेरा की 25,नगर पंचायत पाडली गुजर की 21पार्टियां अर्थात जनपद की सभी पार्टियों के कुशलता पूर्वक पहुंचने पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने बिना किसी प्रलोभन के अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की तथा शुभिन्नक चिन्ह (मोहर) का उपयोग बहुत ही सावधानी से करने को कहा ताकि मत रद्ध न हो सके।नगर निकाय चुनाव हेतु पोलिंग पार्टियों हो रही रवानागी का मौके का जायज़ा लेने पहुंचे डीएम व एसएसपी04 अलग अलग जगहों भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार ,बीएसएम कॉलेज रुड़की,तहसील लक्सर,इंटर कॉलेज भगवानपुर से रवाना हो रही पोलिंग पार्टियों, डीएम/एसएसपी द्वारा स्वयं सभी स्थानों पर जाकर व्यवस्थाओं को चेक करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 205 मतदान केन्द्र के 623 मतदेय स्थल पर किया जाएगा मतदान,1900 जवान रहेंग। आंकड़ों के अनुसार कुल 205मतदान केन्द्र है,जिसमें से 623मतदेय स्थल हैं,जबकि 69अतिसंवेदनशील एवं 72संवेदनशील पोलिंग बूथ चिन्हित किए गए हैं। जनपद को चुनाव के दृष्टिगत 03 सुपर जोन,19 जोन व 49सेक्टरों में विभाजित किया गया है।