पुलिस ने किया स्कूल के छात्र-छात्राओं को किया चाइनीज मांझे के प्रति जागरूक


हरिद्वार। चाइनीज़ मांझे की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई के साथ पुलिस चाईनीज मांझे के प्रति खतरे और इससे हो रही दुर्घटनाओं को लेकर लोगों जागरूक भी कर रही है। इसी क्रम में थाना कनखल पुलिस ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर कलां में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय के कक्षा 6 से 10तक के बच्चों को चाइनीज मांझे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। छात्र-छात्राओं को चाइनीज मांझे के खतरों, इससे इंसानों और पक्षियों को होने वाले नुकसान और पर्यावरण पर इसके प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जानकारी दी गयी। शिक्षकों ने बच्चों को समझाया कि चाइनीज मांझे का उपयोग न केवल अवैध है। बल्कि यह दुर्घटनाओं का भी मुख्य कारण बनता है। बच्चों को अपनी सुरक्षा और समाज के हित में इस प्रकार के मांझे का प्रयोग न करने की शपथ भी दिलाई गई। इसके अतिरिक्त बच्चों को चाइनीज मांझा बेचने वालों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को देने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें समझाया गया कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे समाज में ऐसे गलत कार्यों को रोकने में सहयोग करें। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने चाइनीज मांझे से संबंधित अपनी शंकाओं को व्यक्त किया। बच्चों से अपील की गई कि वह अपने आसपास रहने वाले बच्चों को भी जानकारी देकर जागरूक करें।