नाबालिग हाकी खिलाड़ी से दुष्कर्म का आरोपी कोच गिरफ्तार

 


हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने नाबालिक महिला हाकी खिलाड़ी से दुष्कर्म के आरोपी कोच को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भानुप्रकाश पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी वार्ड नं.6 टनकपुर जिला चंपावत का रहने वाला है। उत्तराखंड में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को रोशनाबाद स्पोर्टस स्टेडियम में कैंप का आयोजन किया गया है। प्रदेश में इन दिनों नेशनल गेम्स की तैयारी चल रही है। इनमें हॉकी समेत कई मुकाबले हरिद्वार में होने हैं। खिलाड़ियों की तैयारी करने के लिए रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में कैंप चल रहे हैं। जिनमें खिलाड़ियों को अभ्यास कराया जा रहा है। कैंप में शामिल एक नाबालिक महिला हाकी खिलाड़ी ने कोच पर दुष्कर्म का आरोप गया था। नाबालिक महिला खिलाड़ी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कोच भानुप्रकाश के खिलाफ पोक्सो सहित संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया था। पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि उत्तराखंड में नेशनल गेम्स की तैयारियों के लिए रोशनाबाद स्टेडियम में आयोजित सेलेक्शन कैंप में नाबालिक महिला खिलाड़ी ने कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पीड़िता से जानकारी लेने के साथ उसे कैम्प से रेस्क्यू किया गया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। फोरेंसिक टीम द्वारा एकत्र किए गए साक्ष्यों को एफएसएल भेजा जा रहा है। पूरे प्रकरण की जांच सीओ सिटी जूही मनराल को सौंपी गयी है। जांच के दौरान घटना में अन्य किसी के शामिल होने के साक्ष्य मिलते हैं तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। बहरहाल थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म संबंधी मामले में नाबालिग के पिता की तहरीर के आधार पर थाना सिडकुल पर मु0अ0स0 11/2025 धारा 64(2) च ठछै व 5 ढ पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई व विवेचना प्रचलित है। फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए गए जिनको एफएसएल भेजा जा रहा है।