यूसीसी प्रदेश के विकास और सामाजिक एकता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम-मनोज गौतम
हरिद्वार। उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज गौतम ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद प्रकट किया। मनोज गौतम ने कहा कि यूसीसी का लागू होना प्रदेश के विकास और सामाजिक एकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इस निर्णय को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शिता और दृढ़ नेतृत्व का परिणाम बताया। मनोज गौतम ने यूसीसी के फायदे गिनाते हुए कहा कि यूसीसी सभी धर्मों,जातियों और समुदायों के लिए एक समान कानून लागू करेगा,जिससे भेदभाव खत्म होगा। महिलाओं को विवाह,संपत्ति और उत्तराधिकार के मामलों में समान अधिकार मिलेंगे। अलग-अलग पर्सनल लॉ को हटाकर न्याय प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा। यूसीसी से समाज में एकता और भाईचारा मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास के संकल्प को साकार करता है। उन्होंने प्रदेश की जनता से इस ऐतिहासिक फैसले का समर्थन करने और इसे सफल बनाने में सहयोग की अपील की। मनोज गौतम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस साहसिक निर्णय के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कदम उत्तराखंड को एक नई दिशा देगा और राज्य को एक आदर्श राज्य के रूप में स्थापित करेगा।