कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगीः एसएसपी

खानपुर विधायक उमेश कुमार का भी शस्त्र लाइसेंस हुआ निरस्त

दोनों पक्षों के 300 लोगों पर पुलिस ने की पाबंद मुचलके की कार्यवाहीृ

हरिद्वार। भाजपा नेता व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच आपसी विवाद और फायरिंग मामले में हरिद्वार पुलिस की पैरवी के चलते देहरादून डीएम ने विधायक उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस भी निलम्बित करते हुए नोटिस जारी कर दिया है। जबकि डीएम हरिद्वार द्वारा पूर्व विधायक व उनके परिजनों के 09शस्त्रों को पहले ही निलम्बित किये जा चुके है। इसके साथ ही हरिद्वार पुलिस ने दोनों पक्षों के ओर से 150-150लोगों को पाबंद मुचलका किया गया हैै। वही इस प्रकरण में पुलिस की चिन्हीकरण की कार्यवाही जारी है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि रूड़की स्थित खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर की गयी फायरिंग मामले के बाद पुलिस की पैरवी के चलते दोनों पक्षों के शस्त्र लाइसंेस निरस्तीकरण की संस्तृति डीएम हरिद्वार और देहरादून से की गयी थी। पुलिस की संस्तृति के आधार पर डीएम हरिद्वार द्वारा बीते दिन ही पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह व उसके परिवार के 09शस्त्रों का लाइसेंस निरस्तीकरण किया गया था। वहीं हरिद्वार पुलिस की संस्तृति पर देहरादून डीएम की ओर से भी खानपुर विधायक उमेश कुमार का लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही देर शाम करते हुए आदेश हरिद्वार पुलिस को भेजा गया है।उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए दोनों पक्षों के 150-150लोगों को पाबंद मुचलका किया गया है।इसके साथ ही पुलिस की चिन्हीकरण की कार्यवाही लगातार जारी है। हरिद्वार पुलिस ने प्रकरण के 24घंटे के भीतर दोनों पक्षों के 10शस्त्रों के लाइसेेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही कराई गयी है।कप्तान ने स्पष्ट किया हैं कि किसी भी कीमत पर जनपद हरिद्वार की शांति व्यवस्था को भंग करने तथा कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।