शिवालिकनगर पालिका क्षेत्र में किसी भी प्रकार की राष्ट्र विरोधी गतिविधियॉ नही चलने देंगे-राजीव शर्मा
हरिद्वार। निकाय चुनाव के लिए गुरूवार को होने वाले मतदान से पूर्व शिवालिकनगर पालिका भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा ने सभी 13वार्डों में रूम मीटिंग की सभी क्षेत्रों में लोगों का उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने कहा कि नगरपालिका शिवालिक क्षेत्र में किसी भी प्रकार की राष्ट्र विरोधी व धर्म विरोधी गतिविधियों को चलने नहीं दिया जाएगा। शिवालिक नगर में सभी क्षेत्रों में आज अनेक हिंदू विरोधी गतिविधियां संचालित करने के लिए कई गैर हिंदू संगठनों की नज़रें लगी हुई हैं। शिवालिक नगर एक बहुत ही सुंदर वह हिंदू बाहुल्य क्षेत्र है,जिस पर की अब सभी की नजरे गड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस प्रकार की गतिविधियां यहां चलाई जाने का प्रयास किया गया,जिसको हिंदू संगठन व हिंदू समाज ने सफल नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि शिवालिकनगर में किसी भी देश विरोधी धर्म विरोधी गतिविधि को किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने पिछले 5वर्ष में कुछ ऐसी घटनाएं देखी जबकि वह यहां अपनी जड़े जमाने के लिए कानूनी सारा भी ले रहे थे जिसको कि हमने सफल नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी और पुष्कर सिंह धामी के मजबूती इरादों के साथ इस क्षेत्र की जनता चल रही है और आगे भी चलती रहेगी। इसके लिए सभी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं सभी सभासदों को भारी बहुमत से विजयी बनाएं जिससे कि कोई हमारी तरफ गलत नजर उठाकर ना देख सके। चुनाव मीडिया प्रभारी संजीव चौधरी ने कहा कि आज जो लोग भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं वास्तव में वह हिंदू विरोधी देश और अंतरराष्ट्रीय मिशनरी का कार्य यहां सुचारू रूप से चलाना चाहते हैं। भाजपा प्रत्याशियों को बदनाम करके वह यहां उन मिशनरियों के कैंप खोलना चाहते हैं। शिवालिकनगर पालिका एक बहुत ही सुंदर पवित्र और धार्मिक क्षेत्र है जिससे कि उन लोगों में एक बौखलाहट है और वह यहां के माहौल को बिगड़ने के लिए किसी भी निम्न स्तर पर जाकर प्रचार प्रसार कर सकते हैं। किसी के भी झूठ और बहकावे में यहां की जनता आने वाली नहीं है यहां का हिंदू पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा है और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ही मतदान करेगा। यह बात पिछले चुनाव के प्रचारकों में जनता की उमड़ी हुई भीड़ और उनके समर्थन से साबित होती है कि नगर पालिका अध्यक्ष भारी बहुमत के साथ विजयी होंगे और हमारे सभी 13 प्रत्याशी निश्चित तौर पर जीतकर आएंगे। पार्टी के अनेक पदाधिकारी बुधवार को कार्यकर्ता और आम जनता के बीच मिले। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष जयपाल चौहान,ओ.पी.सिंह,रामस्वरूप आर्य,कैलाश भंडारी,गौरव रौतेला, गौरव गुर्जर,शशि भूषण पांडे, पुष्पेंद्र गुप्ता,अरविंद कुमार,विजय धीमान,जय ओम गुप्ता महेश चंद आदि सभी सभासद भी अपने-अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाने में जुटे रहे।