शांतिकुंज में गणतंत्र दिवस तैयारियों जोरों पर

हरिद्वार। शांतिकुंज परिवार ठंड की ठिठुरन के बीच गणतंत्र दिवस की तैयारियों में पूरी तरह उत्साहित हैं।हरिद्वार में इस बार विशेष रूप से महिलाओं के बीच जोश और उत्साह देखा जा रहा है।गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में महिलाओं का योगदान बढ़-चढ़कर हो रहा है।शातिकुंज परिवार इस दिन को और भी खास बनाने के लिए कई आयोजनों की योजना बनाई है,जिसमें खासतौर पर महिलाएं सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। शांतिकुंज की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी की प्रेरणा से एवं महिला मण्डल की प्रमुख शैफाली पण्ड्या के नेतृत्व में शांतिकुंज की बहिनें बैण्ड,लाठी संचालन से लेकर कई अन्य तरह की तैयारियों में जुटी हैं। वहीं गायत्री विद्यापीठ की छात्र-छात्राओं द्वारा भी गणतंत्र दिवस के परेड के दौरान बैण्ड से सुमधुर धुन सुनाई देगी। इस वर्ष की तैयारी में महिलाओं का योगदान समाज में उनकी शक्ति और समानता को दर्शाता है। यह उत्सव न केवल राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक है, बल्कि यह महिलाओं की बढ़ती शक्ति और सामाजिक सहभागिता को भी उजागर करता है।