हरिद्वार नगर निगम में पांच,रूडकी नगर निगम में दस प्रत्याशी चुनावी मैदान में

 हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया,जांच के बाद शुक्रवार को विभिन्न पदो ंके लिए चुनाव लडने वाले प्रत्याशियो को चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिये। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्याशियों ने आम मतदाताओं से जनसम्पर्क कर वोट का आशीर्वाद भी मांगना शुरू कर दिया है। भाजपा कांग्रेस के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों को मनमाफिक चुनाव चिन्ह लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई जगह पर गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह के लिए पर्ची डालनी पड़ गई। कई उम्मीदवारों को केतली,तीर कमान, कुल्हारी, अलमारी, मोमबत्ती, कैमरा, कैंची, ब्लैकबोर्ड, वायुयान,बस बाला, टॉर्च,चिमनी,छत का पंखा तथा पतंग से ही संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं से जनसंपर्क शुरू कर समर्थन मांगने शुरू कर दिया। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार नगर निगम एवं शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए पांच पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये है। चुनाव में मेयर पद के लिए अब चुनाव मैदान में पांच प्रत्याशी रह गए हैं,इनमें भाजपा से किरण जैसल कांग्रेस से अमरेश देवी बालियांन,आप से शिप्रा सैनी,बसपा से उस्माना तथा निर्दलीय अफरोजा शामिल है। इसके अलावा मंगलौर नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए आठ प्रत्याशी है,जिनमें बसपा से अलावा सभी निर्दलीय है।लक्सर नगर पालिका से 6 प्रत्याशी है,जिनमें कांग्रेस,बसपा,भाजपा के अलावा तीन निर्दलीय है। रूडकी नगर निगम में सर्वाधिक दस प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये है। इनमें कांग्रेस,आप,बसपा,भाजपा के अलावा बाकी आधा दर्जन निर्दलीय शामिल है।