निकाय चुनाव के बीच बसपा के महानगर अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष इरफान अली भट्टी नेे पार्टी से इस्तीफा दे दिया। निकाय चुनाव के बीच महानगर अध्यक्ष के इस्तीफे से बसपा को बड़ा झटका लगा है। इरफान अली भट्टी का आरोप है कि पार्टी में टिकट बंटवारे में धांधली की गई है। आरोप है कि पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर धन बल पर टिकटों का बंटवारा किया गया है। शनिवार को बसपा के महानगर अध्यक्ष इरफान अली भट्टी ने बसपा से इस्तीफा देने की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पार्टी के आला पदाधिकारियों को अपना इस्तीफा भेजा है। आरोप लगाते हुए कहा कि टिकट बंटवारे में धांधली की गई है। पार्टी की कारगुज़ारी से आहत होकर शनिवार को इरफान भट्टी ने समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। महानगर अध्यक्ष इरफान के इस्तीफे के बाद हरिद्वार में बसपा पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उनके इस्तीफे के बाद निकाय चुनाव में पार्टी की नुकसान उठाना पड़ सकता है।