बदलाव के लिए लगातार आप से जुड़ रही है जनता- सैनी


हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने वार्ड 42वाल्मीकी बस्ती में वार्ड पार्षद प्रत्याशी प्रीति के कार्यालय का उदघाटन किया और डोर-टू डोर प्रचार कर जनता से आप प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोटों से जिताने की अपील की। संजय सैनी ने कहा कि बदलाव लाने के लिए जनता लगातार आम आदमी पार्टी से जुड़ रही है। वार्ड में पार्टी ने मोहल्ला रिपेयर केम्प के माध्यम से कार्य कराए है। वार्ड की जनता विगत कई वर्षों से पीने के पानी की लाइन में सीवर का पानी आने की समस्या से परेशान है और वार्ड के निवर्तमान पार्षद,विधायक और सभी को अवगत कराने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी का पार्षद और मेयर बनने के बाद इस समस्या का सबसे पहले निराकरण किया जाएगा।जनता लगातार बदलाव हेतु आम आदमी पार्टी से जुड रही है। इस दौरान पार्टी के महासचिव संगठन अमरीश गिरि,उपाध्यक्ष सचिन बेदी,राकेश लोहट,सागर तेश्वर,सुरेन्द्र बिरला,रोहन बिरला,डा.मेहरबान, शिशुपाल नेगी,नरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।