खतरे का सबब बने ज्वालापुर के बाजारों में खंबों पर फैले बिजली के तार


हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के मुख्य बाजारों में बिजली के खंबों पर फैल तारों का जंजाल खतरे क सबब बना हुआ है। कटहरा बाजार,चौक बाजार,जटवाड़ा पुल मार्ग की सड़कों पर बिजली के तारों का जंजाल खंभो पर झूल रहा है। काफी समय से व्यापारी एवं स्थानीय लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। जनप्रतिनिधि भी इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने में कोई रुचि नहीं लेते हैं। ऊर्जा निगम के कर्मचारी अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। कभी भी बिजली शॉर्ट सर्किट होने के कारण तार टूट जाते हैं। जबकि चौक बाजार की सड़कों पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। कभी भी बिजली के इन तारों से दुर्घटना हो सकती है। कभी भी तार टूट कर बिजली के खंभो पर झूम जाते हैं। खंभो पर बिजली का करंट फैलने की संभावनाएं भी बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऊर्जा निगम की गलत कार्य शैली के चलते तारों का जंजाल खंभो पर लगा हुआ है। बिजली के तारों को भूमिगत करने की मांग भी क्षेत्र के लोगों द्वारा की जा रही है। ज्वालापुर के अधिकांश मुख्य बाजारों में खंभो पर बिजली के तारों का जंजाल लगा रहना खतरे का संकेत भी बाजार काफी संकरे है। दिनभर वाहनों एवं ग्राहकों की भीड़ भी मुख्य बाजार में रहती है।