जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जिला कार्यालय पहुंचे गरीब एवम् जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से राहत दिलाने हेतु कम्बल वितरित किए

 हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जिला कार्यालय पहुंचे गरीब एवम् जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से राहत दिलाने हेतु कम्बल वितरित किए। उन्होंने कम्बल वितरण कार्य हेतु सहयोग करने वाली संस्थाओं का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में वर्तमान शीतकालीन आपदा के दृष्टिगत बढ़ते शीतलहर व ठण्ड के प्रकोप से बेसहारा ,निर्धन व गृहविहीन/निराश्रित व्यक्तियों को शीतलहरी/ठण्ड के प्रकोप से बचाव हेतु जनपद में अवस्थित औद्योगिक इकाई टी.सी.पी.एल.फॉउन्डेशन मुम्बई शाखा हरिद्वार तथा किरबी कम्पनी,सिडकुल हरिद्वार द्वारा सी.एस.आर.फण्ड के अन्तर्गत 500-500नग कम्बल मंगलवार को जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में तहसीलों हरिद्वार,रुड़की,लक्सर व भगवानपुर को 200-200नग कम्बल ठण्ड के प्रकोप से बचाव हेतु बेसहारा,निर्धन व गृहविहीन/निराश्रित व्यक्तियों को वितरण हेतु उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा मैं.टी.सी.पी.एल.फॉउन्डेशन मुम्बई व किरबी कम्पनी कम्बल उपलब्ध कराये जाने पर धन्यवाद/आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने सिडकुल स्थित अन्य औद्योगिक इकाईयों को भी शीतलहरी/ठण्ड के बचाव हेतु कम्बल व गर्म कपडे (स्वेटर,टोपी ,मौजे,दस्ताने व शॉल,आदि) जरूरतमंदो को उपलब्ध कराये जाने हेतु आहवान किया।जिला प्रशासन जनपद शीतलहर से बचाव हेतु लगभग 165स्थानों प्रतिदिन जलाये जाने की व्यवस्था की जा रही है तथा जनपद हरिद्वार अन्तर्गत कुल 13रैन-बसेरो में अभी तक कुल-2369 राहगीरों/निराश्रितो द्वारा आश्रय लिया गया तथा समस्त तहसीलों व उच्चाधिकारियों के माध्यम से कुल 1632कम्बल बेसहारा,निर्धन व गृहविहीन/निराश्रित व्यक्तियों को निःशुल्क वितरित किये गये है।