आम आदमी पार्टी की जीत के प्रति पूर्णतः आवश्स्त-शिप्रा सैनी

आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष ने विभिन्न वार्डो में घर-घर जाकर समर्थन मांगा


हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी ने मंगलवार को भूपवाला के वार्ड नंबर 1,2,3 मैं रैली निकाली। आप जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने ज्वालापुर के वार्ड नंबर 35,36,37, 50,51,में रैली निकाली। जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि विगत दिवस ज्वालापुर से लेकर हरिद्वार कनखल होते हुए शंकर आश्रम तक पन्द्रह किलोमीटर लंबी रैली निकाली थी जिसमें अपार जन समूह जुड़ता चला गया और जिस प्रकार से अन्य पार्टियों की रैली हो रही है उनसे तुलना की जाए तो अभी तक सबसे सफल रैलियो में आम आदमी पार्टी की रैली ही है। इन रैलियों से अपनी जीत के प्रति पूर्ण विश्वास है। जिस प्रकार से डबल इंजन सरकार होने के बावजूद और संपूर्ण विकास करने के बावजूद भी मुख्यमंत्री को नगर निकाय के छोटे से चुनाव में सड़कों पर उतरना पड़ रहा है उससे बिल्कुल स्पष्ट है कि बीजेपी को अपनी हार दिखाई दे रही है। लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर जो तुगलकी फरमान इन्होंने किए और कॉरिडोर की भी जो योजनाएं लेकर आ रही है उससे जनता में बीजेपी के प्रति विरोध की भावना है। लोग इस बार निगम के मतदान को बहुत ही उत्साह से एक पर्व के रूप में ले रहे हैं और बदलाव का मन बना चुके हैं। इस अवसर पर इंजी.संजय सैनी ने कहा कि जिस तरीके से विभिन्न समाज का समर्थन शिप्रा सैनी को मिल रहा है और आम आदमी पार्टी भी बहुत ही मजबूती से चुनाव लड़ रही है लोग जुड़ रहे हैं और लोग समझ रहे हैं कि आम आदमी पार्टी को जिताने पर 2027 में आम आदमी पार्टी मजबूती से विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और विजय होने पर गरीब व मध्यम वर्ग लोगों को मूलभूत आवश्यकताएं निःशुल्क मिलने की उम्मीद है। आम आदमी पार्टी की लड़ाई बीजेपी के साथ हैं क्योंकि जिस प्रकार से कांग्रेस ने हल्के प्रत्याशियों का चयन किया,निष्ठावान कार्यकर्ताओं और जिताऊ प्रत्याशियों की अनदेखी की उससे कांग्रेस लड़ाई से बाहर हैं। दिल्ली और पंजाब की तरह बीजेपी को कोई हरा सकता है तो वो केवल आम आदमी पार्टी ही है। अतः कांग्रेस को वोट देकर अपने वोट को खराब न करें। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।