चाकू लेकर घूम रहे दो संदिग्ध गिरफ्तार


हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गएसोनू उर्फ उमंग वर्मा निवासी नरेश निवासी रुडकी थाना सिविल लाईन रुडकी व विश्वजीत पुत्र भूपेन्द्र निवासी ग्राम सीमली थाना कोतवाली लक्सर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।