डीएम देहरादून ने किया विधायक उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस निरस्त
हरिद्वार। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच हुए विवाद में जिलाधिकारी देहरादून ने उमेश कुमार का शस्त्र लाईसेंस भी निरस्त कर दिया हैं। हरिद्वार पुलिस ने उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम देहरादून से पत्राचार किया था। मामले में कुंवर प्रणव सिंह व उनके परिवार के सदस्यों के नौ शस्त्र लाइसेंस जिलाधिकारी हरिद्वार ने निरस्त कर दिए थे। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन व निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच सोशल मीडिया पर हुए विवाद के बाद रविवार को कुंवर प्रणव ने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर फायरिंग कर दी थी। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह व उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। कुंवर प्रणव सिंह को अदालत ने 14दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। जबकि उमेश कुमार को जमानत पर रिहा कर दिया था। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 300 से अधिक लोगों को मुचलका पांबद किया है। इसके अलावा घटनाक्रम शामिल रहे अन्य लोगों की पहचान भी पुलिस कर रही है।