पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह गोलीबारी मामले में भेजे गये जेल
विधायक उमेश कुमार को मिली जमानत
हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार के रूडकी स्थित कार्यालय पर अंधाधुंध फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपी भाजपा नेता व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को पुलिस ने भारी सुरक्षा बलों के बीच न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से आरोपी भाजपा नेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। आरोपी भाजपा नेता के समर्थकों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर विधायक उमेश कुमार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। वहीं कुछ समय बाद विधायक उमेश कुमार को भी भारी पुलिस बल के बीच रोशनाबाद में सीजेएम न्यायालय में पेश किया गया। सीजेएम अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने सुनवाई के बाद विधायक उमेश कुमार को जमानत दे दी गई।बताते चले कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने बीते दिन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के रूडकी कार्यालय पर पहुंचकर उनकी गैर मौजूदगी में हंगामा करते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। घटना से क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गयी। विधायक कार्यालय में मौजूद समर्थकों के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट भी की गयी। विधायक के समर्थकों ने भी पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह व उनके समर्थकों का विरोध करते हुए उनपर जमकर पत्थराव किया। जिसके चलते कुंवर प्रणव सिंह और उसके समर्थकों को वहां से लौटना पड़ा। इस घटना की वीडियों देखते ही देखते सोशल मीडिया में वायरल हो गई। इस घटना की जानकारी से रूड़की समेत हरिद्वार में तीखी प्रक्रियाओं को दौर शुरू हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वहीं विधायक उमेश कुमार के सैकड़ों समर्थक मौके पर पहुंचे।विधायक उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री को घटना से अवगत कराया गया है। मुख्यमंत्री ने घटना में कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। विधायक उमेश कुमार भी सूचना पर कार्यालय पहुचकर घटना से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने घटना पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों से जानकारी लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के 5-5समर्थकों समेत भाजपा नेता और विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस एक्शन में आई और आरोपी भाजपा नेता की टोह लेते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी। जबकि विधायक उमेश कुमार को रूड़की कार्यालय से ही उनके समर्थकों समेत हिरासत में ले लिया गया। आरोपी भाजपा नेता रूड़की में गोलीबारी करने के बाद देहरादून भाग खडा हुआ। लेकिन मुस्तैद पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह को नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस जानकारी के बाद रूड़की पुलिस नेहरू कॉलोनी थाना पहुंची और आरोपी भाजपा नेता को अपने साथ हरिद्वार ले आयी। लेकिन पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था को देखते हुए आरोपी नेता को रूड़की ले जाने की बजाय उसको कोतवाली रानीपुर हरिद्वार में रखा गया। कोतवाली रानीपुर से पुलिस ने भारी पुलिस बल के बीच आरोपी नेता को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान आरोपी भाजपा नेता कुंचर प्रणव सिंह के भारी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे। न्यायालय की ओर से आरोपी भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह को 14दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।वहीं रूड़की पुलिस भारी पुलिस बल के बीच विधायक उमेश कुमार को रोशनाबाद सीजेएम न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से विधायक उमेश कुमार को 40-40हजार के दो जमानती लेकर उनको जमानत दे दी गयी।