लोहड़ी पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान


हरिद्वार। लोहड़ी पर्व पर कई राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्ध्य दिया और परिवार के लिए मंगल कामना की। श्रद्धालु मनसा देवी और चंडी देवी आदि पौराणिक मंदिरों के दर्शन करने भी पहुंचे। दो दिन तक मौसम सर्द रहने के बाद सोमवार को तेज धूप खिली। मौसम खुलने के बाद श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे। स्नान को संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की और से सुरक्षा और यातायात इंतजाम किए गए थे। हालांकि श्रद्धालुओं की संख्या अधिक नहीं रही। जिससे घाटों और बाजारों में अधिक भीड़ नजर नहीं आयी। हाईवे पर यातायात भी सामान्य गति से चलता रहा और जाम नहीं लगा। अधिक भीड़भाड़ नहीं होने से शहर में भी यातायात सामान्य रहा। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी यात्रीयों की संख्या आम दिनों की तरह रही।