कॉरिडोर व मेडिकल कालेज का निजीकरण के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही बसपा-सुलेमान बट्ट
हरिद्वार। ज्वालापुर को अलग नगर पालिका बनाने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी की ओर से नगर निगम हरिद्वार के चुनाव में मेयर प्रत्याशी उस्माना बेगम को चुनाव मैदान में उतारा है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से ज्वालापुर के 4वार्डों में प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं सात वार्डों में कांग्रेस विरोधी निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन दिया है। बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बसपा की मेयर प्रत्याशी उस्माना बेगम के प्रतिनिधि सुलेमान बट्ट ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की मेयर के शासनकाल में ज्वालापुर की उपेक्षा की गई। ज्वालापुर को अलग नगर पालिका बनाने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी की और उस्माना बेगम को नगर निगम चुनाव में उतारा है। 4वार्डो में भी पार्टी की और से प्रत्याशी उतारे गए हैं। इसके अलावा सात वार्डो में कांग्रेस के बागी प्रत्याशियों को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कॉरीडोर निर्माण पर रोक,500 बैड के अस्पताल के निजीकरण का विरोध सहित अन्य विषयों को लेकर बसपा चुनाव लड़ रही है। चुनाव के बाद कॉरिडोर,मेडिकल कालेज के निजीकरण व अन्य जन मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए कम समय मिलने के बावजूद पार्टी के कार्यकर्ता मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। करीब 4हजार घरों में जनसंपर्क किया गया। कम समय में भी कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज पार्टी के समर्थन में भरपूर समर्थन जुटाने का प्रयास किया है। सुलेमान बट्ट ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने सदैव ज्वालापुर की अपेक्षा की है। इसलिए शिवालिकनगर की तर्ज पर ज्वालापुर को नगर पालिका बनाने की मांग को लेकर संघर्ष करेंगे। प्रैसवार्ता में फुरकान,गोपीचंद,विक्रांत जाटव,अंकित कुमार,साबिर ठेकेदार,मुस्तफा,नासिर हुसैन,नाजिम हुसैन,सोहराब अली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।