सभासद प्रत्याशी कराये अपना लेखांकन का निरीक्षण के लिए दिवस निर्धारित

हरिद्वार। रिट्रनिंग अधिकारी नागर पालिका परिषद सभासद लक्सर युद्धवीर सिंह ने समस्त  उम्मीदवार सभासद पद को सूचित करते हुए अवगत कराया कि नगर पालिका लक्सर निर्वाचन-2025,राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड के आदेश सं०/1389दिनांक 25नवम्बर 2024 के अनुसार नागर स्थानीय निकाय नगर पालिका लक्सर द्वारा निर्वाचन लडने वाले प्रत्याशियों के लेखांकन का निरीक्षण 03 बार किया जाना है. जिस हेतु निरीक्षण कार्यक्रम  प्रथम निरीक्षण स्थल 07जनवरी,द्वितीय निरीक्षण स्थल-14जनवरी एवं तृतीय निरीक्षण स्थल 21जनवरी को प्रातः10ः00 से सांय 04ः00बजे तक उपकोषागार लक्सर में तालिकानुसार होना है। इन तिथियों को प्रत्याशी स्वंय अथवा अपने अधिकृत अभिर्कता के माध्यम से लेखा मिलान करने हेतु उपस्थित होने का कष्ट करें।