8वें वेतन आयोग का गठन करने सम्बन्धी केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के निर्णय को बताया स्वागत योग्य

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड राजकीय पेंशनर्स समन्वित मंच,उत्तराखण्ड ने 8वें वेतन आयोग का गठन करने सम्बन्धी केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के निर्णय को स्वागत योग्य बताया है। राजकीय पेंशनर्स समन्वित मंच ने इसे कर्मचारी पेंशनर हित में देर से लिया गया अच्छा फैसला करार दिया है जिससे राज्य सरकार के कर्मचारी व पेंशनरों को भी लाभ पहुॅंचेगा। राजकीय पेंशनर्स समन्वित मंच के मुख्य संयोजक जे पी चाहर ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गठन होने पर 8वें वेतन आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर पेंशनर संगठनों के विचारों को भी शामिल करने की मांग की जायेगी। चाहर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यह अटकलें लगाई जारही थी कि भारत सरकार अब वेतन आयोग का गठन नहीं करेगी इसलिये इन अटकलों के बीच 8वें वेतन आयोग के गठन के निर्णय से कर्मचारी व पेंशनरों में खुशी का माहोल है। बताया कि गत आयोग की विसंगतियों से सीख लेकर प्रस्ताव तैयार किये जायेंगे। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय पेंशनर दिवस के अवसर पर 17 दिसम्बर को जिलाधिकारी हरिद्वार के माध्यम से मुख्यमंत्रियों सहित प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में 8वें वेतन आयोग के गठन की मांग प्रमुख थी। उन्होंने वेतन आयोग के गठन में विलम्ब नहीं करने की मांग भारत सरकार से की है साथ ही पेंशनर संगठनों को सचेत रहने की अपील की है।