8 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा लोहड़ी महोत्सव
हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की बैठक में 8जनवरी को ज्वालापुर इंटर कालेज में धूमधाम से लोहड़ी महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। मेला चेयरमैन अनिल कुमार कुमार के आर्यनगर स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में लोहड़ी महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों एवं सदस्यों को जिम्मेदारी भी सौंपी गयी। मेला चेयरमैन अनिल कुमार कुमार ने कहा कि लौहड़ी एकता और भाईचारे का संदेश देने वाला पर्व है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा प्रतिवर्ष परंपरागत तरीके से लोहड़ी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। लोहड़ी महोत्सव से युवाओं को अपनी संस्कृति को जानने समझने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने कहा कि पर्वो को लेकर युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन किया जाना चाहिए। जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार एवं महामंत्री प्रदीप कालरा ने कहा कि पंजाबी अपने संस्कारों एवं पर्वों के संरक्षण संवर्धन को लेकर एकजुट होकर काम करना चाहिए। उत्तरांचल पंजाबी महासभा लगातार समाज उत्थान में अपना योगदान देता चला रहा है। उन्होंने सभी से 8जनवरी को ज्वालापुर इंटर कॉलेज में आयोजित किए जा रहे लोहड़ी महोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील भी की। जतिन हांडा ने कहा कि महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाएं। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार,महामंत्री प्रदीप कालरा ,राम अरोड़ा,जिला चेयरमैन प्रमोद पांधी,जिला संयोजक राजू ओबेरॉय,संदीप कपूर,परमानंद पोपली,रेनू अरोड़ा,मिनी पूरी,रवि पाहवा,विक्की तनेजा,अनिल अरोड़ा,हरविंदर सिंह उप्पल,नागेश वर्मा,हिमांशु चोपड़ा,जतिन हांडा,गौरव अरोड़ा, प्रवीण गाबा आदि मौजूद रहे।