लकसर पुलिस ने दबोच दो वाहन चोर,चोरी की 7 बाइक बरामद
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 2सदस्यों को गिर्फ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 7 मोटर साइकिल बरामद की गयी है। आरोपी नशे के आदि हैं और लत पूरी करने के लिए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। खानपुर निवासी अक्षय कुमार ने मनोज पुत्र तेल्लूराम निवासी ग्राम बाकरपुर के खिलाफ बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कोतवाली प्रभारी द्वारा जांच पड़ताल व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने नामजद आरोपी मनोज और उसके साथी राकेश पुत्र हरिचन्द निवासी मोहल्ला दोडबसी रोशनाबाद को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर 6 अन्य बाइक बरामद की गयी।पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण,एसएसआई मनोज गैरोला,एसआई नरेंद्र सिंह,लोकपाल परमार,हेडकांस्टेबल विनोद कुमार,कांस्टेबल अमित तोमर ,संजय पवार,अरूण सिंह, देवेंद्र शामिल रहे।