वार्ड 54 के कांग्रेस प्रत्याशी का कार्यालय उद्धाटन के मौके पर सभी वरिष्ठ कांग्रेसी रहेमौजूद

 


हरिद्वार। वार्ड 54 के कांग्रेस प्रत्याशी राहुल चौधरी के फुटबॉल ग्राउंड के पास चुनाव कार्यालय मे उमडा जन सैलाब इस अवसर पर वार्ड 54की जनता गुरुकुल कांगड़ी,भगवतीपुरम,वाल्मीकि बस्ती,लोक सेवा आयोग,उदय विहार,प्रगति विहार,श्याम चरण,त्रिलोक नगर एवं फुटबॉल ग्राउंड कॉलोनीवासियों ने चुनाव कार्यालय उद्घाटन में पहुंचकर राहुल चौधरी को अपना जनसमर्थन दिया। इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्र के लोग एवं कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान के प्रतिनिधि एडवोकेट वरुण बालियान व वार्ड 54 के प्रत्याशी राहुल चौधरी की माता शकुंतला देवी ने संयुक्त रूप से चुनाव कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया। वरुण बालियान ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस नया इतिहास रचेगी। इस अवसर पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर,ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी,पूर्व राज्यमंत्री नाग सिंह कश्यप,किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री विनोद प्रजापति,पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट अरविंद शर्मा,तेलूराम प्रधान, जगजीतपुर के पूर्व प्रधान दिनेश वालिया,पूर्व प्रधान श्याम सुंदर आदित्य एवं पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने वार्ड 54 के प्रत्याशी राहुल चौधरी के लिए जनता से अपील की कि राहुल चौधरी को भारी से भारी मतों से विजयी बनाए वार्ड 54 गुरुकुल के पार्षद प्रत्याशी राहुल चौधरी ने कहा कि उनका उद्देश्य जनता की सेवा करना है। चुनाव में क्षेत्र की जनता का उन्हें आशीर्वाद मिलता है तो नगर निगम से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को निष्पक्षता से दिलाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि यहां पर नालियों की,जल निकासी की,सफाई की तथा अन्य व्यवस्था उचित नहीं है,जिसे जनता के सहयोग से उक्त समस्त समस्याओं का निदान उनके द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर एडवोकेट सतीश दुबे,कांग्रेस नेता सुमित भाटिया,ललित वालिया, डॉक्टर धूम सिंह सैनी,राजीव चौधरी,बबलू पाल,बीरबल,अजय दास,उदयवीर बालियान ,मानूं, विकास राजपूत,मनोज कुमार,विपिन सती,चंद्रशेखर कौशिक,रविंद्र चौधरी,जगत सिंह रावत,नरेश सेमवाल,सुंदर सिंह मनवाल,सोनल,प्रिंस,गोविंद सिंह बिष्ट,विमल सैनी,एडवोकेट राकेश कश्यप ,शिवम ठाकुर,पंडित आशु तुम्बडिया,कमल शर्मा,सुधीर शर्मा,अभिनव चौधरी आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।