वार्ड 40 की कांग्रेस प्रत्याशी अंजुम कुरैशी ने खोला कार्यालय
हरिद्वार। वार्ड 40कस्साबान से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी अंजुम कुरेशी के कार्यालय उद्घाटन पर सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। उद्घाटन के बाद लोगों ने अंजुम कुरेशी के पति निवर्तमान पार्षद सोहेल कुरेशी को कंधों पर उठाकर वार्ड में घुमाया। इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद सोहेल कुरेशी ने कहा कि पिछले पांच वर्ष वार्ड की जनता के अधिकतर कार्य किए गए। इस बार भी जनता ने आशीर्वाद देकर निगम में भेजा तो रुके हुए कार्य भी करवाए जायेंगे। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा। कांग्रेस मेयर के साथ साथ पार्षद भी अधिक संख्या में जीतेंगे। युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि बीजेपी हिंदू मुस्लिम को आपस में लड़वाने का कार्य करती है। भाजपा द्वारा किसी प्रकार के विकास कार्य नहीं किए गएं। जिसके चलते उनके पास कोई मुद्दा भी नहीं है। पिछली बार की कांग्रेस मेयर ने प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य करवाए। इस दौरान मुरली मनोहर,राजबीर सिंह ,राव आफाक,संतोष चौहान,मकबूल कुरेशी,अमित नौटियाल,समीर अंसारी,इरशाद,नाहिद कुरेशी ,इमरान कुरेशी,इरफान भट्टी,तस्लीम कुरेशी,एड.फुरकान,मौसम,दिलशाद मंसूरी,कमल अरोड़ा, दिनेश कुमार,अनीस,अनस,सलमान,नोमान,मुरसलीन,आजम,आदिल कुरेशी,सचिन अरोड़ा,अजीम ,सोनू, मोबीन,शाहबाज,हयात,इरशाद खान आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।