वार्ड 23 रामनगर से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी शालू आहूजा का चुनाव कार्यालय खुला
हरिद्वार। वार्ड 23रामनगर से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी शालू आहूजा के चुनाव कार्यालय उद्घाटन पर मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि अधिक से अधिक पार्षद जीतकर निगम में पहुंच रहे है। मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान और पार्षद प्रत्याशी शालू आहूजा ने कहा कि जनता का सहयोग ओर आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रामनगर और इस्लामनगर मिलकर कांग्रेस को जिताएंगे। इस अवसर पर पवन कृष्ण शास्त्री,महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग,डा.संजय पालीवाल,प्रदीप चौधरी,अशोक शर्मा,राजीव चौधरी,विमला पांडे,नीतू बिष्ट,संजय शर्मा,वरुण बालियान,मुरली मनोहर,विकास चंद्रा,सुनील अरोडा,रवीश भटीजा,कैश खुराना,बिन्नी पंडित, परमानंद पोपली,वसीम सलमानी,हेमंत रावत,सोहेल कुरेशी,मंजू सिंह,मनोज सैनी,नितिन तेश्वर, शुभम जोशी,जितेंद्र सिंह,रवि बाबू शर्मा,अमित राजपूत,संजय धीमान,मोहित चौधरी,रजत सोलंकी सहित वार्ड के सैकड़ों स्थानीय निवासी उपस्थित थे।