लघु व्यापार एसोसिएशन के 21वें स्थापना दिवस पर होगा संगोष्ठी का आयोजन


हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में प्रथम वेंडिंग जोन में संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन वेंडिंग जोन की अध्यक्ष सुमन गुप्ता ने किया। बैठक में तय किया गया कि 19जनवरी को संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी तथा 20जनवरी को राष्ट्रीय रेडी पटरी दिवस के अवसर पर विशाल जन चेतना यात्रा निकालकर लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांगों को दोहराया जाएगा। लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि 19 जनवरी को संगठन के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन कर संगठन को नई दिशा दिए जाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 20 जनवरी को राष्ट्रीय रेडी पटरी दिवस के अवसर पर जनचेतना रैली निकालकर लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना,राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम,उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली को राज्य में सभी नगर निकायो में लागू करने की मांग प्रमुखता से की जाएगी। उन्होंने कहा हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का एक बहुत बड़ा जनसमूह है,जिन्हें शासन प्रशासन की विकास योजनाओं में शामिल किया जाना चाहिए। बैठक में सचिन राजपूत,मोहनलाल,प्रभात चौधरी,विजेंद्र कुमार,मनोज पाल,प्रमोद,चंदन रावत,श्याम कुमार,भोला,तस्लीम अहमद,नईम सलमानी,सुमन,आशा,मंजू,सुनीता,पुष्पा दास आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।