अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग पैसीनेट,जिमखाना,एचसीसी व केएलसीए ने जीते लीग मैच


हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के चौथे दिन एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी व पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी के बीच एसएससीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैसीनेट ने 40ओवर में 5विकेट पर 192रन बनाए,जिसमें रमन सिंह ने नाबाद 108रन की पारी खेली। इसके अलावा हर्ष कुमार ने 49रन बनाए। एक्सीलेंस की तरफ से शहंशाह आलम 3 व मौहम्मद शमद ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सीलेंस को 31ओवर में 126रन पर आउट कर पैसीनेट ने 84रन से मैच जीत लिया। एक्सीलेंस की तरफ से शहंशाह आलम ने 50रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से हर्ष कुमार ने 5 व अंशुमन धीमान ने 2विकेट लिए। जिमखाना व रोज लायंस के मध्य वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोज लायंस ने 24.1ओवर में 108रन बनाए। जिमखाना की तरफ से देव नेगी, अमन साहनी ने 3-3 और मुनीश वर्मा ने 1विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिमखाना ने 12 ओवर में 1 विकेट पर 109रन बनाकर 9़ विकेट से मैच जीत लिया। जिमखाना की तरफ से अजय कुमार नाबाद 37रन और संदीप चौहान ने नाबाद 33रन की पारी खेली। ऋषि क्रिकेट एकेडमी व एचसीसी के बीच ऋषि क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषि क्रिकेट एकेडमी ने 26.5 ओवर में 89रन बनाए। एचसीसी की तरफ से शौर्य चौहान 4, राघव कमेरिया 3,कुशाग्र पांडे और आदित्य कटारिया ने 1-1विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एचसीसी ने 26.5 ओवर में 3 विकेट पर 94रन बनाकर 7विकेट से मैच जीत लिया। एचसीसी की तरफ से आदिदेव सेनी ने 44रन की पारी खेली। ऋषि क्रिकेट एकेडमी की तरफ से कुलदीप विश्नोई व आर्यन गुप्ता ने 1-1विकेट लिया। केलएसीए व नाईनटी नाईन के बीच पीएसए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएलसीए ने 31ओवर में 107रन बनाए,आदित्य धीमान 23,कृष्णा सिंह ने 24रन बनाए।नाईनटी नाईन की तरफ से वेदांत 4,आदित्य कुमार,हैप्पी पाल,आर्यन बिष्ट ने 2-2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नाईनटी नाईन की टीम 19.4ओवर में 57रन पर ढेर हो गयी और केएलसीए ने 50 रन मैच जीत लिया। केएलसीए की तरफ से कृष्णा सिंह 4,देवराज मलिक 3 व पर्व देशवाल ने 2विकेट लिए।अंपायरिंग राहुल गुप्ता,योगेश,पारस,योगेश,चिराग,मुलाद,मंजीत,स्वतंत्र चौहान ने व स्कोरिंग अंशुल बिष्ट,अश्विनी कुमार मौर्य,देव सेठी एवं रितेश ने की। इस अवसर पर इंद्रमोहन बड़थ्वाल ,सुनील तोमर,चंद्रमोहन बड़थ्वाल,कुलदीप सिंह असवाल,तरूण,रचित कुमार,जावेद,नदीम,देवेंद्र कुमार,दीपक कुमार,अंकित शर्मा,मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।