वार्ड 19 खन्ना नगर की कांग्रेस प्रत्याशी आयुषी टंडन ने तेज किया चुनाव प्रचार

भाजपा नेता कर रहे दबाव की राजनीति-दीपक टंडन


हरिद्वार। वार्ड 19खन्ना नगर से कांग्रेस प्रत्याशी आयुषी टंडन ने अपने पति दीपक टंडन व समर्थकों के साथ वार्ड में चुनाव प्रचार तेज करते हुए मतदाताओं से वोट की अपील की। इस दौरान आयुषी टंडन ने कहा कि वार्ड जलभराव,लचर सफाई व्यवस्था,पार्किंग आदि तमाम समस्याओं से जूझ रहा है। अब तक वार्ड का प्रतिनिधित्व करते रहे पार्षद समस्याओं का समाधान करने में पूरी तरह विफल रहे हैं। आयुषी टंडन ने कहा कि यदि जनता से समर्थन और आशीर्वाद दिया तो तमाम समस्याओं का समाधान कराकर खन्नानगर को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित किया जाएगा। वही दीपक टंडन ने कहा कि अब तक वार्ड के प्रतिनिधि जलभराव जैसी समस्या से भी निजात नहीं दिला पाए और विकास के लिए आने वाले बजट की बंटरबांट करते रहे। जिससे बरसात में प्रतिवर्ष वार्ड के लोगों एवं व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। दीपक टंडन ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता दबाव की राजनीति कर रहे हैं। लेकिन मतदाता सब कुछ देख और समझ रहा है और 23जनवरी को वोट से इसका जवाब देगा। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर जैसी योजना लाकर व्यापारियों को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मेडिकल कालेज को भी निजी हाथों में सौंप दिया गया है,जिससे भाजपा की कथनी और करनी का भेद उजागर हो गया है।