अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग वीजी स्पोर्टस व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने जीते लीग मैच

 


हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के 14वें दिन बारिश के चलते लक्सर क्रिकेट एकेडमी व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच नहीं हो सका। दोनों के टीमों के बीच शुक्रवार को लीग मैच खेला जाएगा,जबकि वीजी स्पोर्टस व ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब के बीच एसएससीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 20ओवर में 6विकेट पर 116रन बनाए। टीम की तरफ से अर्णव सैनी ने शानदार 61रन बनाए। ऑलराउंडर की तरफ से पार्थ रावत व फरहान अली ने 2-2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब संघर्षपूर्ण मैच में 20ओवर में 114रन ही बना सकी और 2रन से मैच हार गयी। ऑलराउंडर की तरफ से पार्थ रावत ने नाबाद 59 व फरहान अली ने 34रन बनाए। वीजी स्पोर्टस की तरफ से अंश धीमान ने 2विकेट लिए। पेस क्रिकेट एकेडमी व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी के बीच ऋषि क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेस क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 127रन बनाए। टीम की तरफ से उवेश 58, अभिनव चौधरी 21,स्वराज सिंह ने 20रन की पारी खेली। जिमखाना की तरफ से संदीप चौहान 2,देव नेगी,वंश राठौर ने 1-1विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिमखाना ने 17.3 ओवर में 2विकेट पर 129रन बनाकर 8विकेट से मैच जीत लिया। जिमखाना की तरफ से संदीप चौहान 43,नमन शर्मा नाबाद 37,अजय कुमार 21 व वंश राठौर ने नाबाद 17रन बनाए। पेस की तरफ से उवेश ने 1 विकेट लिया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता,पारस,मंजीत,स्वतंत्र चौहान ने व स्कोरिंग सूरज एवं रितेश ने की।इस अवसर पर इंद्रमोहन बड़थ्वाल,सुनील तोमर,चंद्रमोहन बड़थ्वाल ,कुलदीप सिंह असवाल,अनिल खुराना,मनोज कुमार अहलावत,रचित कुमार,जावेद नदीम,रोशन तांगड़ी,देवेंद्र कुमार,दीपक कुमार,अंकित शर्मा,मोहित शर्मा,मुसर्रत आदि मौजूद रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बडथ्वाल ने बताया कि शुक्रवार को राइजिंग स्टार व पैसीनेट,रूड़की यंग व केएलसीए, रोज लायंस व लकसर के बीच लीग मैच खेले जाएंगे।