अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग पैसीनेट,नवयुवक,वीर शौर्य ने जीते लीग मैच
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के 13वें दिन सैनी क्रिकेट एकेडमी व पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी के बीच ऋषि क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सैनी क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवर में 155रन बनाए। जिसमें वेदांत कुमार 57 व अविराज ने 21रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से हर्ष कुमार 3,अनंत ने 2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैसीनेट ने 22 ओवर में 2 विकेट पर 156रन बनाकर 8विकेट से मैच जीत लिया। पैसीनेट की तरफ से हर्ष कुमार 86,रमन सिंह ने 53नाबाद रन बनाए।सैनी की तरफ से आदित्य त्रिपाठी व कार्तिकेय ने 1-1 विकेट लिया। नाइनटी नाइन क्रिकेट क्लब व नवयवुक क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइनटी नाइन ने 24.3 ओवर मेें 120रन बनाए। जिसमें शुभम ने 28 व संस्कार ने 25रन बनाए। नवयुवक की तरफ से मौहम्मद शाद 3,कुशाग्र ने 2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने 18.1 ओवर में 3विकेट पर 124रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से कार्तिकेय 54 व दक्ष ने 33रन बनाए। नाइनटी नाइन की तरफ से मिलन कुमार व वेदांत ने 1-1 विकेट लिया। रोज लायंस व वीर शौय के बीच एसएससीए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोज लायंस टीम 14.3 ओवर में 58 रन पर आउट हो गयी। टीम की तरफ से एस.पंवार और सचिन कुमार ने 19-19रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से आकाश ने शानदार गेंबाजी करते हुए 3.2ओवर में 4रन देकर 6विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर शौर्य ने 7.3 ओवर में 2विकेट पर 62रन बनाकर 8विकेट से मैच जीत लिया। वीर शौर्य की तरफ से शोभित प्रजापति ने नाबाद 43रन बनाए। रोज लायंस की तरफ से दक्ष चौधरी व संगत दुबे ने 1-1विकेट लिया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता,पारस,मंजीत,स्वतंत्र चौहान,अंकित शर्मा, योगश ने व स्कोरिंग सूरज,देव सेठी एवं रितेश ने की। इस अवसर पर इंद्रमोहन बड़थ्वाल ,सुनील तोमर,चंद्रमोहन बड़थ्वाल,कुलदीप सिंह असवाल,अनिल खुराना,मनोज कुमार अहलावत ,रचित कुमार,जावेद नदीम,रोशन तांगड़ी,देवेंद्र कुमार,दीपक कुमार,अंकित शर्मा,मोहित शर्मा, मुसर्रत आदि मौजूद रहे।एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बडथ्वाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिमखाना व पेस,ऑलराउंडर व वीजी तथा रोज लायंस व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच लीग मैच खेले जाएंगे।