अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग सैनी, पीएसए,केएलसीए व नाइनटी नाइन ने जीते लीग मैच

 

हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के 12वें दिन सैनी क्रिकेट एकेडमी व एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी के बीच पीएसए मैदान पर खेले गए लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सैनी क्रिकेट एकेडमी ने 38.1ओवर में 4विकेट पर 190रन बनाए। जिसमें आरव धीमान 51,वरदान ने 30रन बनाए। एक्सीलेंस की तरफ से पीयूष सैनी 4,मोहम्मद शाद व शहंशाल आलम ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सीलेंस को 16.2ओवर में समेटकर सैनी क्रिकेट एकेडमी ने 145 रन से मैच जीत लिया। एक्सीलेंस की तरफ से शहंशाह आलम ने 20नाबाद रन बनाए। सैनी क्रिकेट एकेडमी तरफ से साहिल खान व कार्तिकेय ने 2-2विकेट लिए।जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के बीच एसएससीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना ने 35.4ओवर में 109रन बनाए। जिसमें नमन शर्मा ने 58रन का योगदान किया। पीएसए की तरफ से इशांत स्वरूप 4,शादाब अली 3,सनथ खुराना ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएसए ने 26.4ओवर में 4विकेट पर 110रन बनाकर 6 विकेट लिए मैच जीत लिया।पीएसए की तरफ से ऋषभ 40,जिशान 26,लवीश ने 23रन बनाए।जिमखाना की तरफ से अमन साहनी 2,वंश राठौर व संदीप ने 1-1विकेट लिया। केएलसीए व वीजी स्पोर्टस के बीच वीजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएलसीए ने 40 ओवर में 7विकेट पर 232रन बनाए। टीम की तरफ से स्वयं अनेजा 45, आदित्य धीमान 38,रूद्रम 35 व विक्की ने 29रन का योगदान किया। वीजी की तरफ से क्षितिज जायसवाल,नयन त्यागी,ऋषभ जायसवाल ने 2-2विकेट लिए। केएलसीए ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीजी स्पोर्टस को 33.2 ओवर में 159रन पर आउट कर 73 रन से मैच जीत लिया।वीजी स्पोर्टस की तरफ से अर्णव सैनी 47,ऋषभ जायसवाल ने 71रन बनाए। केएलसीए की तरफ से देवराज मलिक 3,कृष्णा सिंह व विशाल रावत ने 2-2विकेट लिए। ऑलराउंडर व नाइनटी नाइन क्रिकेट क्लब के बीच ऋषि क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइनटी नाइन ने 40ओवर में 4 विकेट पर 242रन बनाए। जिसमें शुभम ने शतकीय पारी खेलते हुए 103रन व अंकित भंडारी ने 81रन बनाए। ऑलराउंडर की तरफ से देव वर्मा, रविकर्ण ने 2-2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑलराउंडर 32.5 ओवर में 127पर ढेर हो गयी और नाइनटी नाइन ने 115रन से मैच जीत लिया। ऑलराउंडर की तरफ से फरहान अली 56 व पार्थ रावत ने 36रन बनाए।नाइनटी नाइन की तरफ से वेदांत ने 2विकेट लिए। अंपायरिंग राहुल गुप्ता,पारस,चिराग,मुलाद,मंजीत,स्वतंत्र चौहान,अंकित शर्मा,योगश ने व स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य,देव सेठी,अंशुल बिष्ट एवं रितेश ने की। इस अवसर पर इंद्रमोहन बड़थ्वाल,सुनील तोमर,चंद्रमोहन बड़थ्वाल,कुलदीप सिंह असवाल,अनिल खुराना,मनोज कुमार अहलावत,रचित कुमार,जावेद नदीम,रोशन तांगड़ी,देवेंद्र कुमार,दीपक कुमार,अंकित शर्मा,मोहित शर्मा,मुसर्रत आदि मौजूद रहे।एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बडथ्वाल ने बताया कि बुधवार को रोज लायंस व वीर शौर्य,नाइनटी नाइन व नवयुवक व पैसीनेट व सैनी क्रिकेट एकेडमी के बीच लीग मैच खेले जाएंगे।