वार्ड 11 के कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव प्रचार के साथ चाईनीज मांझे के दुष्प्रभावों के प्रति भी कर रहे जागरूक
हरिद्वार। वार्ड 11 श्रवण्नाथ नगर से कांग्रेस प्रत्याशी एवं निवृतमान पार्षद राजीव भार्गव चुनाव प्रचार के साथ चाइनीज मांझे के घातक परिणामों के प्रति भी मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं। चाईनीज मांझे से बचने के लिए राजीव भार्गव ने अपनी स्कूटी पर मोटे तार का सुरक्षा गार्ड लगाया है। स्कूटी के हैंडल पर दोनों ओर से मजबूती के साथ सुरक्षा तार बांधा गया है। राजीव भार्गव के इस प्रयास की सभी सरहाना कर रहे हैं। राजीव भार्गव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घातक चाइनीस मांझे का प्रयोग बिल्कुल ना करें। अपने बच्चों को भी चाइनीस मांझे के खतरे से अवगत कराएं। बच्चे जब बाजार से मांझा लेने जाएं तो स्वयं उनके साथ जाएं और देशी मांझा ही दिलाएं। राजीव भार्गव ने कहा कि चाईनीज मांझा बेहद घातक साबित हो रहा है। प्रतिवर्ष कई लोगों की मौत चाईनीज मांझे की चपेट में आकर हो रही है। हाल ही में हरिद्वार में भी चाईनीज मांझे की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो चुकी है। पशु पक्षी भी चाईनीज मांझे की चपेट में आकर जान गंवा रहे हैं। चाईनीज मांझे से बचने के लिए स्वयं जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन को भी चाईनीज मांझे पर सख्ती से प्रतिबंध लगाना चाहिए औरअवैध रूप से चाईनीज मांझा बेचने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।राजीव भार्गव ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए वे लगातार लोगों को चाइनीज मांझे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उनका यह अभियान चुनाव समाप्त होने के बाद भी निरंतर जारी रहेगा। व्यापारियों,सामाजिक संगठनों व आम लोगों को भी चाईनीज मांझे के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के लिए आगे आना चाहिए। सभी के सहयोग से ही जानलेवा साबित हो रहे चाईनीज मांझे पर रोक लगायी जा सकती है।