स्वामी विवेकानंद की याद में 11जनवरी को रामकृष्ण मिशन में मनाया जाएगा युवा दिवस,

हरिद्वार। श्रीरामकृष्ण मिशन सेवाश्रम,कनखल के सचिव स्वामी दयामूर्तयानन्द महाराज ने बताया कि मिशन द्वारा इस वार राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर 11जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 12बजे तक सेवाश्रम परिसर में एक समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मिशन परिसर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में जिले के 17 स्कूलों के 400छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था,जो प्रतियोगिताएं एक महीने से अधिक समय तक विभिन्न दिनों में आयोजित की गई थी। स्वामी जी ने बताया कि ड्राइंग,क्विज़ और वाद- विवाद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करने के लिए अतिथियों को आमंत्रित किया है। आमंत्रित अतिथियों में प्रोफेसर जवितन सिंगला,बायोसाइंसेज और बायो इंजीनियरिंग विभाग,आइआइटी रूड़की,राज के अरोड़ा,प्रोपराइटर,मैससा सेफ गाडर्् इंड्स्टरीज,सिड्किुल एवं अंकित नारंग,निदेशक,मैसस स्स्टि सॉल्यूशन इंटरनेशनल प्रा.लिमिटेड्,सिड्कुल,शामिल है। उन्होंने बताया कि इस कार्याक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्याक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। राष्ट्रीय युवा दिवस हर साल स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है,जिनका युवाओं की क्षमता में अटूट विश्वास देश के युवा नागरिकों के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है।