101पेटी व 15गट्टू अवैध चाईनीज मांझे को जलाकर पुलिस ने किया नष्ट
हरिद्वार। जगजीतपुर क्षेत्र में चाईनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत के बाद चाईनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत जब्त किए गए मांझे को एसडीएम द्वारा गठित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की कमेटी द्वारा जलाकर नष्ट कर दिया गया। चाईनीज मांझे की चपेट में आए युवक की मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाते हुए दुकानों पर छापामारी कर ज्वालापुर पुलिस ने 101पेटी व 15गट्टू अवैध चाईनीज मांझा बरामद किया था। अवैध रूप से चाईनीज मांझा बेच रहे कई दुकानदारों के खिलाफ मुकद्मे भी दर्ज किए गए थे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश बाद एसडीएम द्वारा गठित कमेटी द्वारा जटवाडा पुल स्थित दशहरा मैदान पर बरामद चाईनीज मांझे को जलाकर नष्ट किया गया।