10 पेटी देशी शराब सहित तीन दबोचे

हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने दस पेटी देशी शराब सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब चुनाव में बांटने के लिए तस्करी की जा रही थी। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देशों के तहत चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान लकसर कोतवाली पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों मनोज कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम निरंजनपुर लक्सर,संजय सिह पुत्र भरत सिह निवासी ग्राम ईस्माइलपुर लक्सर व संजीव पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी ग्राम फतवा लक्सर जनपद को देशी शराब की पेटियों समेत गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई लोकपाल परमार,एसआई कमलकांत रतूड़ी,एसआई नरेंद्र सिंह शामिल रहे।