बरामद वाहनों में क्षेत्र से चोरी की 07बाइके,नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी को अंजाम

 दो पाहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,04 गिरफ्तार, 09वाहन बरामद


हरिद्वार। थाना सिड़कुल पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को दबोचा है। जिनकी निशानदेही से 09दो पहिया वाहन बरामद किये है। जिनमें 08 बाइक और एक स्कूटी शामिल है। आरोपियों ने 07बाइक सिडकुल थाना क्षेत्र से चोरी की है। जबकि स्कूटी चोरी के स्थल की जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है। आरोपी अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए दो पहिया वाहन की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पिछले कुछ समय से सिडकुल थाना क्षेत्र में दो पाहिया वाहन चोरी की घटनाए लगातार बढ रही थी। जिसको गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एसपी सिटी पंकज गैरोला को दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं को खुलासा करने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद सिडकुल थाना पुलिस ने वाहन चोरी के घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए कैमरें में नजर आ रहे चार संदिग्धों को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने दो पहिया वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार करते हुए अपना सौरभ कुमार पुत्र पप्पू सिंह निवासी ग्राम अम्बेडकर नगर निकट रविदास मंदिर थाना बहादराबाद सोहेल पुत्र अमजद निवासी ड्रीमलैंड कालोनी के पीछे बहादराबाद ,राहिल पुत्र अमजद निवासी ड्रीमलैंड कालोनी के पीछे बहादराबाद थाना बहादराबाद और हर्ष यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी काली मंदिर चौक बहादराबाद बताया है।