डा.कल्पना चौधरी अग्रवाल ने की भाजपा से महापौर टिकट के लिए दावेदारी

 हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चिकित्सा प्रमुख डा.कल्पना चौधरी अग्रवाल ने भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गेयल और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को आवेदन सौंपकर भाजपा से महापौर टिकट के लिए दावेदारी पेश की है। इस दौरान उनके साथ उनके पति डा.अमित अग्रवाल, डा.अचल गोयल एवं अन्य समर्थक मैजूद रहे। सीमा डेंटल कालेज ऋषिकेश में प्रोफेसर डा.कल्पना जाट बिरादरी में जन्मी और वैश्य परिवार की बहु हैं। हरिद्वार की महिला चिकित्सक लीला गुप्ता की पुत्रवधु हैं। डा.कल्पना के पिता उत्तर प्रदेश में पीसीएस अधिकारी रहे हैं।