मांस की दुकानों को जल्द से जल्द से शिफ्ट करने की मांग
हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों पर रोक लगाने की मांग की है। संगठन के प्रदेश सचिव चरणजीत पाहवा ने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से संचालित मांस व नशे के कारोबार से धर्मनगरी की छवि खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर में दर्जनों मांस की दुकानें चल रही हैं। जहां खुलेआम मांस परोसा जा रहा है। दुकानों में ग्राहकों को शराब पीने की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है। बार-बार मांग करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहींे की जा रही है। उन्होंने कहा कि एकड़ मे चल रही दुकानों का निर्माण पूरा कर जल्द से जल्द मांस की दुकानों को शिफ्ट किया जाए। यदि जल्द से जल्द दुकानों को शिफ्ट नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में चरणजीत पाहवा,जिलाध्यक्ष बक्शी चौहान,जिला महामंत्री अनिल सैनी,जिला उपाध्यक्ष मोहित सैनी,जिला उपाध्यक्ष विश्व चौहान,कार्यकारी जिला अध्यक्ष दिवाकर वर्मा,महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर,शहर अध्यक्ष सौरभ चौहान,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विकी प्रजापति ,श्यामसुंदर शर्मा,संचित ग्रोवर,दीपक साहनी,पवन चौधरी,आर्यन वर्मा,अंकित चौधरी,निर्मित पाहवा ,संचित जैन आदि शामिल रहे।