हुंडई कार से अंग्रेजी शराब की तस्करी करता हरियाणा निवासी युवक गिरफ्तार


 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने हुंडई सेन्ट्रो कार से शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब की पांच पेटी बरामद हुई है। दिल्ली के नंबर प्लेट वाली कार से हरियाणा निवासी आरोपी शराब लेकर हरिद्वार आया था। निकाय चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थो की तस्करी पर पुलिस नजर रख रही है। देर रात आनन्द वन समाधि के पास चेकिंग के दौरान लाजवाब टी-स्टाल के सामने पुलिस ने दिल्ली के नंबर प्लेट वाली संदिग्ध हुंडई सेंट्रो को रोककर तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब की 5पेटी बरामद हुई। पूछताछ में कार चला रहा दीपक पुत्र राजेन्द्र निवासी गली न.1ग्राम लहराडा कालूपर चुंगी थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा बरामद शराब के सबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज करने के साथ पुलिस ने कार को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम में एसआई आशीष नेगी,कांस्टेबल विनोद रावत,सचिन, बृजमोहन,सुनील असवाल शामिल रहे। दूसरी ओर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने देशी शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए राधे पुत्र स्वर्गीय दुर्गापाल निवासी बड़ी सड़क थाना पथरी हरिद्वार के कब्जे से देशी शराब के 56पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।