कार्यकर्ताओं के साथ देहरादून पहुंचे विधायक रवि बहादुर

 


हरिद्वार। कांग्रेस के राजभवन कूच कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर कार्यकर्ताओं के साथ बस में सवार होकर देहरादून गए।प्रदेश में बढ़ते अपराध,महंगाई ,अवैध खनन आदि मुद्दों को लेकर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस द्वारा राजभवन कूच का आयोजन किया गया था। विधायक रवि बहादुर ने बताया कि हरिद्वार से भी सैकड़ों की संख्या में देहरादून गए। कार्यकर्ताओं के देहरादून जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गयी थी। वे स्वयं भी सामान्य कार्यकर्ता की तरह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ देहरादून पहुंचे और कूच में भाग लिया। रवि बहादुर ने बताया कि कार्यकर्ताओं के साथ बस में सफर करने के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भोजन भी किया और उनकी समस्याओं को जाना। रवि बहादुर ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान देती है। कार्यकर्ताओं की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।