छोटी सरकार के गठन के लिए प्रक्रिया आज से शुरू

हरिद्वार। नगर निकाय के लिए होने वाले चुनाव प्रक्रिया कल से शुरू हो जायेगी। प्रशासन ने हरिद्वार में नगर निगम,नगर पालिका चुनाव की तैयारी पूरी कर दी है। कल यानि शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 27दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक नामांकन पत्र खरीदें एवं जमा किये जायेंगे जबकि 31 दिसम्बर एवं 01जनवरी 2025 को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। 02 जनवरी 2025 को वापस लिये जा सकेंगे जबकि 03जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे। मतदान 23जनवरी को एवं मतगणना 25जनवरी को होंगे। कल से शुरू होने वाले नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है। कलेक्ट्रेट परिसर में वैरिकेंडिग और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं कर दी गई है। हालांकि अभी बीजेपी कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों का चयन नहीं किया है। हरिद्वार नगर निगम में 60वार्डो में चुनाव होना है,जिसके लिए आरक्षण की स्थिति स्पष्ट कर दी गई है। हरिद्वार नगर निगम में मेयर सीट महिला ओबीसी के लिए आरक्षित की गई है। नगर निकाय चुनाव में इस बार पहली बार ऑनलाइन जमानत राशि जमा की जाएगी। प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। भाजपा एवं कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा नही किये जाने के बाद सभी की निगाहें नामांकन प्रक्रिया पर हैं,जो शुक्रवार यानी आज से शुरू होने वाली है। हरिद्वार नगर निगम एवं शिवालिक नगर पालिका के लिए रोशनाबाद हरिद्वार में आवेदन होंगे।