अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित
हरिद्वार। अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वरदा एकेडमी,अहबाब नगर ज्वालापुर में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष डा.पूनम गुप्ता ने बताया कि ज्वालापुर के अहबाबनगर में पहली बार ट्रस्ट का एक शिविर आयोजित किया गया। जिसमें करीब 272मरीजों के आंखों का परीक्षण किया गया,नेत्र परीक्षण के दौरान 36 लोगों की आंखों में केटरेक्ट पाई गई है। जिन्हें ऑपरेशन लिए के समय दिया गया है। अगले सप्ताह उनकी आंखों का ऑपरेशन किया जायेगा। उपाध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने बताया कि वर्ष 2024 में अभी तक 12नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा चुके हैं। डॉक्टर टीम में डॉ.अजय कुमार,डॉ.नागेंद्र सिंह आई स्पेशलिस्ट,डॉ.मुकुल त्यागी फिजिशियन,डॉ.एन.के.सिंह फिजिशियन डॉ.काजल गायनिक,डॉ.सौम्या मदान,चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ.पूनम गुप्ता,उपाध्यक्ष प्रशांत शर्मा,डायरेक्टर अनुज कुमार,सुशील चौधरी,प्रीति,प्रिया,निशा,नीतू, वरदा अकादमी की ओर से अनीस खान,तनवीर अहमद,अमन खान,सरफराज खान,अमजद खान ,इकराम,नेहा,पुष्पा,आशु,महक,इकरा आदी ने से सहयोग किया।