सैनी सभा ने की भाजपा से सैनी समाज के व्यक्ति को मेयर प्रत्याशी बनाने की मांग


 हरिद्वार। सैनी सभा ने सैनी आश्रम ज्वालापुर में समाज के लोगों की बैठक का आयोजन कर भारतीय जनता पार्टी से समाज के व्यक्ति को हरिद्वार मेयर पद का प्रत्याशी बनाने की मांग की। मांग पूरी नहीं करने पर सैनी सभा ने समाज के बीच निर्णय लेकर भाजपा का विरोध करने की चेतावनी भी दी है। सैनी आश्रम में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए सैनी सभा के अध्यक्ष आदेश सम्राट सैनी ने बताया कि बैठक में विचार विमर्श कर भाजपा से मेयर पद के लिए समाज के व्यक्ति को े टिकट देने की मांग की गई है। सैनी समाज मेयर प्रत्याशी के लिए दावेदार भी है और हिस्सेदार भी है। भाजपा समाज के बीच से किसी भी व्यक्ति को टिकट देकर मेयर का चुनाव लड़ाए। कहा कि समाज के व्यक्ति को भाजपा से टिकट नहीं। मिलने पर सभा समाज के बीच पहुंचेगी। समाज के बीच में निर्णय करने के बाद चुनाव में भाजपा का विरोध किया जाएगा। इस मौके पर इं.संजय सैनी,अरविंद सैनी,इं.बीपी सैनी,महिपाल सैनी,धूम सिंह सैनी, प्रमोद सैनी, डा.सूर्यकांत सैनी,गौरी शंकर सैनी,संदीप सैनी,चंदन सैनी,आदेश सैनी,भारत भूषण,योगेश सैनी, विपिन सैनी,अमित सैनी,विजय शंकर सैनी,विनेश सैनी,योगेश सैनी,विजय सैनी,रवि सैनी,सचिन बेनीवाल,प्रशांत सैनी,पंकज सैनी,सुनील सैनी,योगेंद्र सैनी,निवेश सैनी,शुभम सैनी,हिमांशु सैनी, विनीत सैनी,संगम सैनी,अरुण सैनी आदि मौजूद रहे।