जीआईसी लंढौरा के छात्रों ने किया इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी संकाय का शैक्षणिक भ्रमण
हरिद्वार। जीआईसी लंढौरा के छात्रों ने शैक्षणिक यात्रा के अंतर्गत गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी संकाय के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग,मैकेनिकल विभाग,इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन,कंप्यूटर साइंस विभाग का दौरा किया। दौरे का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आधुनिक तकनीकों और इंजीनियरिंग के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराना था। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने छात्रों को विद्युत अभियांत्रिकी के भविष्य में उभरते हुए क्षेत्रों,नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत,स्मार्ट ग्रिड तकनीक और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के महत्व के बारे में जानकारी दी। अविरल अवस्थी और डा.बृजेश कुमार ने विद्युत मशीनों के सिद्धांत,डिजाइन और औद्योगिक उपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला। लोकेश भारद्वाज ने छात्रों को रोबोटिक्स और ड्रोन तकनीक के उपयोग और इसके भविष्य के अवसरों के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर विभाग के अन्य शिक्षक योगेश कुमार,डा.आशीष धमंधा और गौरव कुमार ने भी छात्रों को अपने-अपने क्षेत्रों में नवीनतम शोध और प्रौद्योगिकी के उपयोग के बारे में जानकारी दी। कंप्यूटर साइंस विभाग के डा.सुयश भारद्वाज ने तकनीकी क्षेत्र में छात्रों की रुचि को प्रोत्साहित करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के बढ़ते प्रभाव पर चर्चा की। इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन के अनुज कुमार ने और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के डा.सुनील कुमार ने छात्रों को नवीनतम तकीनिकी के बारे में जानकारी दी। संकायाध्यक्ष प्रो.विपुल शर्मा ने तकनीकी शिक्षा के महत्व और इसके उज्ज्वल करियर संभावनाओं के बारे में प्रेरित किया। शैक्षणिक भ्रमण में जीआईसी लंढौरा के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र कुलश्री,शिक्षक कुलदीप सैनी,डा.सुदीप कुमार मिश्रा,डा.कृष्ण सैनी,विपिन कुमार धीमान,राजकुमार सैनी,प्रमोद कुमार सिंह,अनिल कुमार,अरुण कुमार खरे,भारती चौहान डिमरी और राधेश्याम सहित 70छात्र शामिल रहे।