नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

 पांच लाख रूपए है बरामद इंजेक्शन की बाजार कीमत


हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस,सीआईयू व ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने स्कूटी से लायी जा रही नशीले इंजेक्शनों की खेप बरामद करने के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बरामद किए गए 4600इंजेक्शन की बाजार कीमत पांच लाख रूपए है। गिरफ्तार आरोपियों में एक रूड़की की कोतवाली गंगनहर का गैंगस्टर का आरोपी है। जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के तहत सिड़कुल क्षेत्र में गठित थाना सिड़कुल एवं सीआईयू की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना एवं सर्विलांस की मदद से सूर्यनगर जाने वाले रास्ते पर चैकिंग के दौरान रजत सैनी पुत्र नकली राम निवासी सुभाष नगर गंगनहर रुड़की व राहुल कुमार पुत्र रामकुमार निवासी पायंदापुर कांठ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को स्कूटी से 4600नशीले इंजेक्शन ले जाते हुए हुए दबोच लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने इतनी अधिक मात्रा में इंजेक्शन की तस्करी अवैध होने की पुष्टी की। इंजेक्शन के बारे में जानकारी करने पर आरोपी कोई वैध दस्तावेज नही दिखा पाए। बरामदगी के आधार पर दोनों आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। आरोपी रजत सैनी के खिलाफ कोतवाली गंगनहर में गैंगस्टर एक्ट के अलावा भगवानपुर व लक्सर कोतवाली में मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी,एसआई महिपाल सैनी,कांस्टेबल विजय नेगी,गजेंद्र,मनीष,सीआईयू टीम में प्रभारी निरीक्षक दिगपाल सिंह कोहली,हेडकांस्टेबल विवेक यादव,कांस्टेबल हरवीर सिंह,उमेश,नरेंद्र, वसीम व ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती शामिल रहे।