प्रयागराज महाकुंभ में संतों को मिलने वाली भूमि पर कब्जा कर रहे हैं प्रभावशाली लोग-स्वामी ऋषि रामकृष्ण
हरिद्वार। निर्धन निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ मेले में जो भूमि संतों,महंतों और धार्मिक संस्थाओं को आवंटित की जानी है,उनपर प्रभावशाली लोग कब्जा कर रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ से लौटे स्वामी ऋषि रामकृष्ण ने बताया कि महाकुंभ में शिविर लगाने के लिए मिलने वाली जमीनें प्रयागराज महाकुंभ मेला प्रशासन के रिकार्ड में दर्ज है। रिकार्ड के मुताबिक ही संतों और संस्थाओं को जमीनों का आवंटन किया जाता है। लेकिन संतों और संस्थाओं को मिलने वाली जमीनों पर प्रभावशाली लोग कब्जा कर रहे हैं और महाकुंभ मेला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। जिससे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहा कि एक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज महाकुंभ मेले को भव्य व दिव्य रूप से संपन्न कराने के प्रयासों में जुटे हैं। दूसरी और कुछ कथित संत महंत मुख्यमंत्री के नाम का दुरूपयोग कर रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नाम का दुरूपयोग कर रहे कथित संतों महंतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और महाकुंभ मेले में संतों और संस्थाओं के नाम चली आ रही भूमि उन्हें शीघ्र दिलायी जाए। स्वामी ऋषि रामकृष्ण ने बताया कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज को भी इस मामले से अवगत करा दिया गया है।