टीका टिप्पणी पर भड़के,जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


 हरिद्वार।डा.भीमराव अम्बेडकर अनुसूचित जाति,अ.ज.जाति वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा लोकसभा सत्र के दौरान गृहमंत्री द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के प्रति अशोभनीय टिप्पणी एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है। सोसायटी द्वारा जिलाधिकारी के माध्यक्ष राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर अमित शाह को गृहमंत्री के पद से बर्खास्त करने की मांग की। अध्यक्ष भानपाल सिंह एवं महासचिव चन्द्रपाल सिंह ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा सत्र के दौरान अमर्यादित घृणित,अशोभनीय तरीके से टिप्पणी की गई है। कहा कि ऐसी टिप्पणी का कड़ा विरोध होना चाहिए। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के अनुयायियों की भावनाएं आहत हुई है।संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमरावत अम्बेडकर के जीवन से देशवासियों को प्रेरणा मिलती है।दलितों शोषितों को उनके द्वारा बनाये गये संविधान से अधिकार प्राप्त होते है। लेकिन गृहमंत्री इस तरह की टिप्पणी कर लोगों की भावनाओं से खेल रहे है,जिसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। देवेन्द्र भास्कर एवं सीपी सिंह ने कहा कि वेलफेयर सोसायटी मांग करती है कि गृहमंत्री को पद से बर्खास्त किया जाये। उनके द्वारा अब तक माफी भी नहीं मांगी गई है। कहा कि इस तरह की मानसिकता वाले लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। डा.भीमराव अम्बेडकर के प्रति की गई अमर्यादित टिप्पणी किसी भी सूरत में सहन नहीं की जायेगी।सोसायटी के लोगों द्वारा शिवालिकनगर क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन एवं रैली निकालकर अपना विरोध जताया।इस अवसर पर रणवीर सिंह, अरविन्द कुमार,ब्रह्मपाल,कैलाश चन्द,नत्थू सिंह,सुनील कुमार,नाथीराम,संजय कुमार,गुलाब राय, रविन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।