भोजपुरी समाज से बनाया जाये मेयर व पालिकाध्यक्ष का प्रत्याशी: रामयश सिंह
हरिद्वार। भोजपुरी समाज कल्याण समिति द्वारा सामुदायिक केंद्र सेक्टर 4 में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य विषय आ्रगमी वर्ष में 2 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन होने वाले मां सरस्वती का पूजन एवं भंडारे पर चर्चा तथा साथ ही आगामी नगर निगम एवं नगर पालिका के होने वाले चुनाव पर भी चर्चा हुई। बैठक में सैकड़ो की संख्या में भोजपुरी समाज के सदस्यों ने भाग लिया और सभी सदस्यों द्वारा आए सुझावो से विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाई गई। समिति के संरक्षक, पूर्व विधायक एवं एमएलसी रामयश सिंह ने कहा कि हरिद्वार जिले में भोजपुरी समाज के लाखों की संख्या में लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं। भोजपुरी समाज के लोगों ने मुख्य पार्टी से मांग करते हैं कि हरिद्वार नगर निगम एवं शिवालिकनगर पालिका के चुनाव में मेयर एवं अध्यक्ष पद के लिए जो भी पार्टी अपना भोजपुरी समाज का प्रत्याशी बनाएगी। भोजपुरी समाज के लोगों का पूरा सहयोग उस प्रत्याशी पर होगा। भोजपुरी समाज प्रत्याशी के लिए बढ़-कर कर कार्य करेगी। जिससे कि उसकी जीत या अवश्य होगी। बैठक में भोजपुरी समाज कल्याण समिति के संरक्षक रामयश सिंह पूर्व विधायक एवं एमएलसी,संयोजक विकास सिंह,महामंत्री मनोज माझी,उपाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, एस बी पांडे,बी जी शुक्ला,मारकंडेय सिंह,देवेंद्र यादव,उमेश पाठक,अशोक कुमार सिंह,शिरोमणि सिंह, जितेश सिंह,हरीश शाहू,प्रेम शंकर ठाकुर,नेपाल गुप्ता,एस पी मौर्या,अनिल दुबे,बबलू गौड़, सत्येंद्र सिंह,इंद्रजीत यादव,संतोष सिंह,हरिहर प्रसाद,अनिल यादव,राकेश पाल,गिरिजेश प्रजापति,संजय गुप्ता,कामता प्रसाद,दीपू,मनी प्रकाश तिवारी,रूपेश विश्वकर्मा,आदि के साथ साथ सैकड़ो भोजपुरी समाज के सदस्य उपस्थित थे।