हरिद्वार। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाअभियान (पीएम-कुसुम)योजना के अंतर्गत बुधवार को जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान के तहत डीजल पंपसेट के स्थान पर सोलर पंपसेट में परिवर्तित करते हुए कृषको को योजना से लाभान्वित करके कृषि क्षेत्र के विकास एवं कृषकों की आय वृद्धि करने के लिए जागरूकता रथ जनपद के सभी ब्लाकों में भ्रमण करेंगे। ग्रामप्रधान से मिलकर ग्रामवासियों को जानकारी देंगे,जागरूकता रथ के साथ ही कनिष्ठ अभियंता और बोरिंग टेक्निकल टीम भी साथ हर ब्लॉक में जाएंगे,किसी भी उपभोक्ता को अगर रजिस्ट्रेशन करना हो तो पंजीकरण पत्र भी रथ में उपलब्ध है। जागरूकता रथ सबसे पहले बहादराबाद ब्लॉक उसके बाद लक्सर,खानपुर,रुड़की, भगवानपुर फिर नारसन ब्लॉक में लोगों को जागरूक करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना में किसान को लागत का 20ःअंशदान जमा करना है,सोलर पंप सेट के प्रयोग से डीजल खर्च में होने वाली बाइक का लगभग 50000 प्रति वर्ष तक की बचत होगी,साथी सिंचाई कार्यों के उपयोग के अतिरिक्त उत्पादित ऊर्जा विद्युत ग्रेड को देने पर प्रतिवर्ष लगभग 30000 अतिरिक्त आय की संभावना है। स्थापित संयंत्र का कंपनी द्वारा 5वर्ष तक निशुल्क रखरखाव किया जाएगा,भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इसमें किसान वर्ग को अधिकाधिक लाभ लेना चाहिए।इस दौरान जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,अधिशासी अभियंता विष्णुदत्त बेंजवाल,स.अभियंता लघु.सि०अफजल जमीर,आशीष ममंगाई,जौनी कुमार,सफीक अहमद,मौ.आशिफ आदि मौजूद रहे।