हरिद्वार। अंतर्राष्टीªय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वामी समनदास कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचौवली पुरवालाघाट लक्सर में विधिक साक्षरता एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूल के छात्र- छात्राओं और आसपास के ग्राम वासियों ने प्रतिभाग किया। शिविर को सम्बोधित करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर ने छात्र-छात्राओं को विधिक जागरूकता की जानकारी दी। उन्होंने मानवाधिकारों और भारतीय संविधान में उल्ल्ेखित मौलिक अधिकारों भी जानकारी दी और बताया कि सभी को अपने अपने अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। बच्चों को उनके जन्म से लेकर उनके शिक्षा के अधिकार तक की जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर बच्चों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया। समस्त प्रतिभागियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नोट पेड व पैन तथा सर्व कानूनी ज्ञान पुस्तकें वितरित की गयी। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र तथा बैग देकर सम्मानित किया गया। खाद्य निरीक्षक दिलीप जैन ने खाद्य पदार्थों में मिलावट के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को यह अधिकार है कि वह किसी भी संदिग्ध खाद्य पदार्थ की सूचना देकर इनका परीक्षण करा सकता है। मिलावट पाये जाने पर मिलावटी वस्तुऐं विक्रय करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जाती है। जिसमें भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान है। सभी को खुले स्थानों से खाद्य सामग्री खरीदने से बचना चाहिए। इस अवसर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में कफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया और चिकित्सा शिविर में जांच के लिए आए लोगों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं दी गयी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
हरिद्वार। अंतर्राष्टीªय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वामी समनदास कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचौवली पुरवालाघाट लक्सर में विधिक साक्षरता एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूल के छात्र- छात्राओं और आसपास के ग्राम वासियों ने प्रतिभाग किया। शिविर को सम्बोधित करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर ने छात्र-छात्राओं को विधिक जागरूकता की जानकारी दी। उन्होंने मानवाधिकारों और भारतीय संविधान में उल्ल्ेखित मौलिक अधिकारों भी जानकारी दी और बताया कि सभी को अपने अपने अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। बच्चों को उनके जन्म से लेकर उनके शिक्षा के अधिकार तक की जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर बच्चों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया। समस्त प्रतिभागियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नोट पेड व पैन तथा सर्व कानूनी ज्ञान पुस्तकें वितरित की गयी। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र तथा बैग देकर सम्मानित किया गया। खाद्य निरीक्षक दिलीप जैन ने खाद्य पदार्थों में मिलावट के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को यह अधिकार है कि वह किसी भी संदिग्ध खाद्य पदार्थ की सूचना देकर इनका परीक्षण करा सकता है। मिलावट पाये जाने पर मिलावटी वस्तुऐं विक्रय करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जाती है। जिसमें भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान है। सभी को खुले स्थानों से खाद्य सामग्री खरीदने से बचना चाहिए। इस अवसर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में कफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया और चिकित्सा शिविर में जांच के लिए आए लोगों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं दी गयी।